छपरा, मई 3 -- एक साल में 266 परिवाद दायर 245 परिवाद किए गए हैं निष्पादित छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिले में सात अफसरों पर लोक प्राधिकार में लापरवाही पर कार्रवाई की गयी है। उन पर दंड लगाया गया है। दण्ड की कुल राशि 7500 रुपये हैं। थानाध्यक्ष दाऊदपुर ,अंचल अधिकारी रिविलगंज , प्रखंड विकास पदाधिकारी बनियापुर ,अंचल अधिकारी पानापुर , प्रखंड विकास पदाधिकारी तरैया , जलालपुर और सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग पर जुर्माना की कार्रवाई की गई है। मालूम हो कि सारण में लोक प्राधिकार के तहत विगत एक वर्ष मे दायर कुल परिवाद की संख्या 266 है । इसमें निष्पादित परिवाद की संख्या 245 है। जिला पदाधिकारी अमन समीर ने लोक प्राधिकार के मामले में संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की है। दण्ड अधिरोपित किये गए लोक प्राधिकार की संख्या सात है। जिला पदाधिकारी अमन समीर ने...