छपरा, जून 15 -- जमीन चयन के लिए जिलाधिकारी को मंत्री ने किया अधिकृत सहकारिता विभाग के कार्यों की सहकारिता मंत्री ने की समीक्षा छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिलांतर्गत जिला सहकारिता कार्यालय, सहायक निबंधक सोनपुर सहायक निबंधक, छपरा कार्यालय के कार्मिकों व विभाग के स्तर पर चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने की। जिले में चलाई जा रही योजनाओ के आलोक में जिला सहकारिता पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जिले में धान अधिप्राप्ति में 267 पैक्सों द्वारा लगभग एक लाख ग्यारह हजार मीट्रिक टन धान अधिप्राप्ति की गई है जिसका सीएमआर के रूप में 75 फीसदी गिराया जा चुका है।मंत्री ने इस क्रम में एक महत्वपूर्ण बात पैक्स के लिए कही कि उनकी मंशा पैक्स को मिल चयन की स्वतंत्रता देने की है ताकि इस क्रम में उनका शोषण नहीं हो। मंत्री ने सारण...