छपरा, अप्रैल 19 -- डीपीओ स्थापना ने सभी बीईओ को 15 मई तक कार्य पूर्ण करने का दिया है सख्त निर्देश छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। सारण जिले में कार्यरत विशिष्ट शिक्षकों की लंबित सेवा पुष्टि, वेतन निर्धारण व वेतन संरचना की प्रक्रिया को दुरुस्त करने के उद्देश्य से स्थापना डीपीओ धनंजय पासवान ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को एक अत्यंत महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। पत्र के माध्यम से स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि समस्त लंबित कार्यों को समयबद्ध और चरणबद्ध तरीके से 15 मई तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए। आदेश में कहा गया है कि कई विद्यालयों से शिक्षकों की सेवा पुष्टि की प्रक्रिया अभी तक अधूरी है और एचआरएमएस पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग अब तक नहीं हो पाया है, जिसके कारण शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है। यह स्थिति न केवल शिक्षकों के अधिकारो...