छपरा, अगस्त 24 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अब अलर्ट मोड में कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि, चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं हुई, लेकिन प्रशासनिक कार्यों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में चुनाव कार्य से जुड़े पदाधिकारी की लगातार बैठकें हो रही हैं। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए निर्वाचन कार्य की महत्ता व निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों के ससमय संपादन के लिए जिला पदाधिकारी अमन समीर ने जिला स्तर पर 22 कोषांगों का गठन किया है। जिला पदाधिकारी के हस्ताक्षर से इस बारे में पत्र भी जारी कर दिया गया है। प्रत्येक कोषांग के लिये वरीय पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। कोषांग के वरी...