छपरा, नवम्बर 5 -- विधानसभा चुनाव के मतदान की उलटी गिनती शुरू होते ही सारण में लोकतंत्र का उत्सव जैसा माहौल बन गया है। शहर से लेकर गांव तक हर गली-मोहल्ले में बस एक ही चर्चा-कब मतदान करने जाएंगे और कौन-कौन साथ चलेगा। महिलाएं सुबह घर का काम निपटाकर सबसे पहले मतदान केंद्र पहुंचने की तैयारी में हैं, जबकि युवाओं ने दोस्तों के साथ ग्रुप बनाकर "पहले वोट, फिर सेल्फी" का प्लान बनाया है। बुजुर्ग मतदाता भी इस लोकतांत्रिक पर्व को लेकर उतने ही उत्साहित हैं जितने युवा।कई परिवारों में तय हो गया है कि इस बार पूरा परिवार एक साथ मतदान करेगा। घरों में मतदान की तारीख को लेकर बच्चों में भी उत्सुकता है। सबको लगता है कि एक-एक वोट से भविष्य तय होता है। महिलाएं कह रही हैं कि लोकतंत्र का असली रंग तब दिखेगा जब घर की हर महिला वोट डालने जाएगी। सड़कों पर लगे पोस्टर और ...