छपरा, जनवरी 9 -- नैनी-फकुली-उमधा में विकास की तैयारी तेज समृद्धि यात्रा के दौरान विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी छपरा, नगर प्रतिनिधि। नए साल की शुरुआत में एक बार फिर सारण के विकास को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद जगी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित समृद्धि यात्रा को लेकर जिले में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। हालांकि अभी तक किसी भी अधिकारी ने आधिकारिक रूप से तिथि की पुष्टि नहीं की है, लेकिन जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री 22 जनवरी को समृद्धि यात्रा के तहत सारण के नैनी, फकुली और उमधा क्षेत्रों का दौरा कर सकते हैं। इस संभावित यात्रा को लेकर जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों तक तैयारियों में जुट गए हैं।मुख्यमंत्री के संभावित आगमन की राज्य मुख्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद जिला प्रशासन वार लेवल पर तैयारियों में जुट ...