छपरा, फरवरी 11 -- भोजन में प्रोटीन, कैलोरी व आवश्यक पोषक तत्व जरूरी छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सरकारी स्कूलों में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना (पीएम पोषण योजना) के तहत छात्रों को संतुलित एवं पोषणयुक्त आहार उपलब्ध कराने के लिए 15 फरवरी से नया मेन्यू लागू किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए भोजन में प्रोटीन, कैलोरी और आवश्यक पोषक तत्वों की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित की जाएगी। यदि किसी विद्यालय द्वारा इन निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है तो संबंधित प्रधानाध्यापक, शिक्षक या स्वयंसेवी संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नए मेन्यू में होगा खास नए मेन्यू के तहत सप्ताह के प्रत्येक दिन छात्रों को संतुलित आहार दिया जाएगा। इसमें चावल, दाल, हरी...