छपरा, नवम्बर 23 -- हादसे में दो अन्य ऑटो सवार गंभीर रूप से घायल छपरा-मुज़फ्फरपुर एनएच 722 पर गड़खा थाना क्षेत्र के जासोसती के पास हुआ हादसा फोटो- 3- छपरा-मुज़फ्फरपुर एनएच 722 पर गड़खा थाना क्षेत्र के जासोसती के पास रविवार की अहले सुबह टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त ऑटो पेज वन को दिखा लें, आरा में भी दें गड़खा, एक संवाददाता। छपरा-मुज़फ्फरपुर एनएच 722 पर गड़खा थाना क्षेत्र के जासोसती के पास रविवार की सुबह तेज रफ्तार पिकअप वैन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो सवार दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान आरा जिले के काज़ी टोला निवासी 27 वर्षीय विष्णु कुमार (ऑटो चालक) और भेल्दी थाना क्षेत्र के जोगनी परसा गांव निवासी 28 वर्षीय मकसूद अंसारी के रूप में हुई है। घायलों में गड़ख...