छपरा, जून 16 -- सोनपुर/ दिघवारा, हि. टी। सोनपुर - छपरा फोर लेन पर सोमवार की सुबह नयागांव थाना क्षेत्र के बाजितपुर में तेज रफ्तार पिकअप का टायर फटने से उसके पलटने के कारण उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि 20 से अधिक लोग जख्मी हो गए। पिकअप पर 25 से अधिक लोग सवार थे। दिघवारा से हाजीपुर स्थित सराय में भूंजा के लिए मक्के की कुटाई कराने सभी लोग पिकअप पर सवार हो कर जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। इस भीषण हादसे में घटनास्थल पर ही चार लोगों की जान चली गयी। हाजीपुर में एक बच्चे की इलाज कराने के दौरान मौत हो गयी। पीएमसीएच में इलाजरत बच्ची की स्थिति नाजुक है। उसके बारे में अफवाह रही कि उसकी मौत हो गयी है जबकि अभी भी वह कोमा में है और जिंदगी व मौत से जूझ रही है। सभी मृतक दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर के रहने वाले बताए जाते हैं। मरने वालों मे सैदपु...