छपरा, जून 3 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि।सारण में सरकारी राशि की वसूली के लिए चलाए जा रहे नीलाम पत्र वादों पर तेजी के बाद भी मामले लंबित हैं। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि जिला से लेकर अंचल कार्यालयों तक वर्तमान समय में 36796 मामले लंबित हैं। इन लंबित मामलों में पांच अरब 20 करोड़ 32 लाख की सरकारी राशि फंसी है। जानकारी के अनुसार सरकार से राशि प्राप्त करने के बाद उसे जमा करने में की जा रही देरी को लेकर विभागीय अधिकारियों द्वारा नीलाम पत्र वाद दाखिल किए जाने का प्रावधान है। इसी प्रावधान के तहत नीलाम पत्र वाद दाखिल किये गये। इनमें से कई मामले 40 साल से भी अधिक पुराने हैं। नीलाम पत्र वादों के निबटारे के लिए सरकारी व्यवस्था को हाल के महीनों में सक्रिय किया गया है। इस कार्य के लिए पूरे जिले में 64 अधिकारियों की तैनाती की गई है। एक सप्ताह के भीतर पंजी मिलान...