छपरा, अप्रैल 26 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सारण अमन समीर की अध्यक्षता में शनिवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निदेश के आलोक में दो मई से ईवीएम व वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच की जायेगी। जिला के सभी 3039 मतदान केन्द्रों के लिये ईवीएम की एफएलसी दो मई से शुरू होकर प्रतिदिन पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 7 बजे तक किया जायेगा। जिले में कुल 6210 बीयू, 4993 सीयू व 6134 वीवीपैट उपलब्ध हैं, जिनकी एफएलसी की जायेगी। बैठक में यह भी बताया गया कि सभी राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के अधिकृत प्रतिनिधि को एफएलसी में भाग लेना है। संपूर्ण एफएलसी की प्रक्रिया पूरे पारदर्शी तरीके से की जायेगी। इसका लाइव वेबकास्टिंग भी किया जायेगा। सभी...