छपरा, मई 2 -- लहलादपुर, एक संवाददाता। जनता बाजार थाना क्षेत्र के चौहान चौक पर तेज रफ्तार वाली बाइक की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी है। मृत बुजुर्ग की पहचान दंदासपुर गांव के राजेंद्र चौहान(62) के रूप में हुई है। घटना दोपहर करीब बारह बजे के आसपास की है। घटना सिकटिया पैगंबरपुर पथ पर सारण खास गांव के चौहान चौक पर घटित हुई है। घटना में बाइक सवार भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। बाइक सवार की पहचान सीवान जिले के रामपुर गांव के नीरज कुमार सिंह के रुप में हुई है। जानकारी के मुताबिक घटना के समय बाइक सवार जनता बाजार से बिहारी मोड़ की ओर जा रहा था जबकि बुजुर्ग सड़क क्रॉस कर रहे थे की टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी भीषण थी की बाइक सवार बाइक सहित करीब पांच फुट की ऊंचाई तक उछल कर सड़क के दूसरी ओर जा कर जबकि बुजुर्ग व्यक्ति बीच सड़क पर ही गिर गया। बुजुर्ग के माथ...