एक संवाददाता, फरवरी 23 -- बिहार के सारण (छपरा) जिले में एक महिला टीचर के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात नगरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में शनिवार रात को हुई। बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने शिक्षिका के बेटे को सीने में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। आपसी रंजिश या जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, इस हत्याकांड को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले ही शिक्षिका के बेटे को जान से मारने की धमकी मिली थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान रसूलपुर गांव निवासी शत्रुघ्न सिंह के बेटे सुमित कुमार उर्फ अंकुश के रूप में हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। ग्रामीणों के अनुसार शनिवार रात 9 बजे ...