छपरा, अक्टूबर 13 -- अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी से मरीज बेहाल मढ़ौरा, एक संवाददाता। सारण जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। जिले में चिकित्सा व्यवस्था कागजों पर भले ही मजबूत दिखती हो, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। सदर अस्पताल से लेकर अनुमंडल अस्पतालों और प्रखंड स्तर के स्वास्थ्य केंद्रों तक कहीं भी इलाज की व्यवस्था तय मानकों के अनुरूप नहीं है। जिले में एक सदर अस्पताल, दो अनुमंडल अस्पताल (सोनपुर और मढ़ौरा), 20 प्रखंडों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र और प्रत्येक पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित हैं। बावजूद इसके, इन सभी केंद्रों पर डॉक्टरों, दवाओं और उपकरणों की भारी कमी बनी हुई है। कहीं डॉक्टर हैं तो दवा नहीं, और जहां दवा उ...