छपरा, अगस्त 20 -- भेल्दी(सारण),एक संवाददाता।सारण जिले के भेल्दी थाने के एक गांव में चार साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना मंगलवार की बतायी जा रही है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गौरा थाना क्षेत्र के अगहरा गांव के दुष्कर्मी रंजीत राय को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, गौरा थाना क्षेत्र का गिरफ्तार रंजीत राय अक्सर भेल्दी थाने के एक गांव में आता था । मंगलवार को चार साल की नाबालिग बच्ची को अकेला पा कर उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद ग्रामीण व पीड़िता के परिजन आक्रोशित हो गए और इसकी सूचना भेल्दी के नवनियुक्त थानाध्यक्ष हरेराम कुमार को दी। नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी संजय कुमार,मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान व भेल्द...