छपरा, जून 3 -- छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। सारण जिले में समय पर बारिश नहीं होने के चलते खेतों में नमी की भारी कमी देखी जा रही है, जिससे किसान खेतों की जुताई नहीं कर पा रहे हैं। खेत सूखे पड़े हैं और बिचड़े डालने की प्रक्रिया भी प्रभावित हो रही है। इस वजह से आगामी धान की फसल की तैयारी पर संकट मंडरा रहा है। सामान्यतः जून के पहले सप्ताह तक खेतों में हल्की बारिश के कारण पर्याप्त नमी आ जाती है जिससे जुताई और बुआई का कार्य शुरू हो जाता है। इस वर्ष अब तक संतोषजनक वर्षा नहीं हुई है। खेतों में दरारें पड़ गई हैं और किसान निराश नजर आ रहे हैं। कई किसानों ने वैकल्पिक सिंचाई के संसाधनों का सहारा लेने की कोशिश की, लेकिन हालात वहां भी सुधरते नजर नहीं आ रहा। जिले की प्रमुख नदियां, तालाब, पोखर सूख चुके हैं। नहरों में पानी नहीं आ रहा, जिससे पंप सेट भी बेअसर ...