छपरा, मार्च 11 -- गांवों में घर-घर जाकर आमजनों से टीम के सदस्यों ने लिया फीडबैक कालाजार और फाइलेरिया उन्मूलन के लिए किये जा रहे प्रयासों की हुई सराहना दरियापुर सीएचसी और बरहमुआ गांव का किया निरीक्ष छपरा, हमारे संवाददाता। सारण में कालाजार व फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण केंद्र, नई दिल्ली की दो सदस्यीय टीम ने सारण जिले का दौरा किया। टीम में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण केंद्र के टेक्निकल सपोर्ट यूनिट से डॉ. अतुल मित्तल और सोमनाथ बनर्जी शामिल थे। टीम के सदस्यों ने सबसे पहले दरियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया। कालाजार उन्मूलन और फाइलेरिया उन्मूलन से संबंधित किये जा रहे ...