छपरा, फरवरी 24 -- जिले के 20 प्रखंडों के 239 गांवों में छिड़काव का लिया गया निर्णय छपरा हमारे संवाददाता। कालाजार के खात्मे के लिए जिले में विभागीय स्तर पर कवायद जारी है। लोगों को जागरूक करने से लेकर कालाजार की रोकथाम के लिए कीटनाशक के छिड़काव का काम शुरू कर दिया गया है। जिले के 20 प्रखंडों के 239 गांवों में कालाजार उन्मूलन को लेकर दवा का छिड़काव किया जायेगा। फिलहाल कुछ प्रखंडों मे दवा का छिड़काव शुरू किया जा चुका है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 20 प्रखंडों के 157 पंचायत में 239 गांवों के 176275 घरों में दवा का छिड़काव किया जायेगा। इसके लिए 52 टीम का गठन किया गया है। अभियान 18 फरवरी से शुरू होकर 19 अप्रैल अगले 60 दिनों तक प्रथम चरण का छिड़काव होगा। छिड़काव के पूर्व घर की अन्दरूनी दीवार की छ...