छपरा, जुलाई 15 -- 21 जुलाई से 60 दिनों तक चलेगा छिड़काव अभियान फील्ड वर्कर और ग्रामीण चिकित्सकों को दिया जायेगा प्रशिक्षण सारण जिले की 158 पंचायतों के 248 गांवों में होगा छिड़काव छपरा, हमारे संवाददाता। जिले में कालाजार उन्मूलन के प्राप्त लक्ष्य को कायम करने व कालाजार की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रयारसत है। इस दिशा में जिले छिड़काव अभियान की शुरुआत की जायेगी। इसको लेकर 21 जुलाई से 60 दिनों तक छिड़काव अभियान प्रस्तावित है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने पत्र जारी कर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों और वीबीडीएस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। निर्देश दिया गया है कि अभियान के पूर्व फील्ड वर्करों और ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही सभी जरूरी उपकरणों की मरम्मत कराकर तैयार रखा ...