छपरा, मई 19 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब चार लाख लोगों को पक्के छत की दरकार है। 15 मई तक हुए सर्वे में पूरे सारण जिले से तीन लाख 99 हजार 303 लोगों ने आवास योजना के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। 10 जनवरी से जिले के सभी प्रखंडों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास विहीन लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिए सर्वे का कार्य शुरू किया गया था। अब सर्वे का कार्य समाप्त होने के बाद जिला पदाधिकारी अमन समीर ने ग्रामीण विकास विभाग से मिले दिशा निर्देश के आलोक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सर्वेक्षित परिवारों का सत्यापन करने के लिए आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) आवास प्लस 2024 से सर्वेक्षित परिवारों के सत्यापन के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर पदाधिकारी को नाम...