छपरा, मई 23 -- दिल्ली, बंगाल, उड़ीसा व झारखंड की रहने वाली हैं 17 नाबालिग किशोरियां मशरक, पानापुर व इसुआपुर में चलने वाले आर्केस्ट्रा की घेराबंदी कर यह कार्रवाई की गई विशेष अभियान में अब तक 162 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराकर 56 लोगों को भेजा जा चुका है जेल ऑर्केस्ट्रा में डांस के साथ- साथ होता है इनका शारीरिक शोषण पेज पांच की लीड, यदि दो मौत पेज वन गयी तो तीन की लीड फोटो 14 महिला थाना में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते सीनियर एसपी, साथ में ग्रामीण एसपी व डीएसपी छपरा, हमारे संवाददाता। ऑर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में 17 नाबालिग लड़कियों को पुलिस टीम ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से शुक्रवार को मुक्त कराया है। बरामद की गयीं किशोरियां दिल्ली, बंगाल, उड़ीसा व झारखंड की रहने वाली हैं। पुलिस ने मशरक, पानापुर...