छपरा, दिसम्बर 19 -- ज्ञानदीप पोर्टल 2 जनवरी से होगा शुरू छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कमजोर वर्ग व वंचित समूह के बच्चों के लिए निजी विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया शैक्षणिक सत्र 2026-27 से पूरी तरह ऑनलाइन होगी। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने इसके लिए ज्ञानदीप पोर्टल को 2 जनवरी 2026 से शुरू (गो लाइव) करने का निर्णय लिया है। इसका सीधा लाभ सारण जिले के हजारों जरूरतमंद बच्चों को मिलेगा। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार सारण जिले के सभी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों को 22 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक पोर्टल पर अपनी सीट क्षमता (इंटेक कैपेसिटी) और विद्यालय से संबंधित मूल जानकारी अपडेट करनी होगी। इसके बाद 2 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक पात्र छात्रों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा। 6 फरवरी को होगा विद्यालय आवंटन पंजीक...