छपरा, जनवरी 4 -- बंद को ले डीएम ने जारी किया दिशा-निर्देश आंगनबाड़ी में 12 से 2 बजे तक मिलेगा गर्म मिड डे मील न्यूमेरिक 25 दिनों से कड़ाके की ठंड से बच्चे परेशान छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिले में पिछले करीब 25 दिनों से लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य के हित में बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आठ जनवरी तक शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रहेंगी। प्रशासन का यह निर्णय विशेष रूप से छोटे बच्चों और विद्यार्थियों को ठंड से होने वाली बीमारियों से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है। जिलाधिकारी के स्तर पर जारी निर्देश में कहा गया है कि लगातार गिरते तापमान और घने कोहरे के कारण बच्चों के बीम...