हिन्दुस्तान टीम, जून 2 -- सीवान जिले में दोपहर के बाद सोमवार को अचानक आई आंधी- पानी से महाराजगंज अनुमंडल के सभी प्रखंडों व सीवान अनुमंडल के एक प्रखंड बड़हरिया में भारी तबाही हुई है। अचानक आई आंधी में पेड़ गिरने से दबकर अलग- अलग जगहों पर कुल 5 लोगों की मौत हो गई है, वहीं, करीब पांच लोग घायल हो गए हैं। आंधी में करीब सौ से अधिक बिजली के पोल गिर गए हैं, वहीं दो सौ से अधिक पेड़ भी गिर उखड़ गए हैं। पेड़ गिरने से दबकर जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें लकड़ी नबीगंज प्रखंड के माधोपुर गांव निवासी विजय प्रसाद की 60 वर्षीया पत्नी चंद्रावती देवी, भगवानपुर हाट थाने के बड़कागांव पवरिया टोल निवासी 25 वर्षीय आसिक अली, नबीगंज थाने के लखनौरा गांव निवासी कलपति देवी, बसंतपुर थाने 55 वर्षीय रामजी सिंह के पुत्र नंदकिशोर सिंह और तरवारा थाने के सतवार धोबवलिया टोला क...