छपरा, दिसम्बर 11 -- 330 ईंट भट्ठे सारण में हो रहे हैं संचालित लाखों रुपए राजस्व का हो रहा नुकसान अधिकांश ईंट भट्ठे के पास मिट्टी खनन का नहीं है लाइसेंस छपरा, एक संवाददाता। सारण में अवैध तरीके से संचालित हो रहे हैं ईंट -भट्ठो पर कार्रवाई नहीं होने से विभाग को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण यहां लंबे अरसों से विभाग के अफसरों का अवैध कमाई का धंधा फल फूल रहा है। मालूम हो कि जिले में कुल 330 ईंट भट्ठे संचालित हो रहे हैं लेकिन इनमें से आधा ईंट भट्ठा संचालकों के पास मिट्टी खनन का लाईसेंस,सिया प्रमाण पत्र,सीटीई, लाइसेंस का डॉक्यूमेंटस अधूरा है। प्रत्येक साल इनको यह लाईसेंस लेना पड़ता है जबकि सीटीओ का लाइसेंस पांच सालों के लिए निर्गत किया जाता है और उसके बाद संचालक को नवीकरण कराने पड़ते है। इधर भेल्दी थाना क्षेत्र ...