छपरा, जुलाई 4 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि।सारण में पंचायत उप चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है मतदान केंद्रों का निर्धारण भी कर लिया गया है। सारण में अब महज 45 मतदान केंद्रों पर ही पंचायत उपचुनाव में मतदान होगा। कुल सात रिक्त पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा। जिला प्रशासन ने सभी बूथों की पहचान कर पीसीसीपी, ईवीएम क्लस्टर और सेक्टर की संख्या निर्धारित कर ली है। सबसे अधिक मतदान केन्द्र दिघवारा, मढ़ौरा व तरैया में 14- 14 बनाये गए हैं। इसुआपुर व सोनपुर में एक -एक केंद्र बनाए गए हैं। मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को लेकर भी संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को जिलाधिकारी के स्तर पर टास्क दिया गया है। जिला पदाधिकारी अमन समीर ने ने भी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पूर्व में ही आवश्यक गाइडलाइन भी जारी किया है। उन...