छपरा, नवम्बर 29 -- वाहनों में पाई जाने वाली कमियों को दूर नहीं करने पर स्कूल संचालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई विद्यालय सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन गंभीर छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिले में बिना स्कूली वाहन के नाम पर परमिट लिए स्कूल बसों या वैन के रूप में धड़ल्ले से परिचालन हो रहा है। यही नहीं इन वाहनों में सुरक्षा मानकों के पालन में कोताही की जा रही है। इससे बच्चों की सुरक्षा खतरे में रहती है। अन्य काम में परिवहन के लिए परमिट लेकर स्कूल वाहन के रूप में इस्तेमाल से किसी आपात स्थिति में बीमा का थर्ड पार्टी लाभ भी नहीं मिल पाता है। जानकारी के मुताबिक,जिले में स्कूल वाहन के नाम पर जारी परमिट के अनुपात से अधिक गाड़ियां स्कूल वाहन के नाम पर दौड़ रही हैं। इसको लेकर जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विद्यालय सड़क ...