छपरा, मई 3 -- विमुक्त कराये गये बाल श्रमिकों के पुनर्वास का नियमित करें फॉलोअप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बाल श्रम उन्मूलन एवं किशोर श्रम निषेध से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। बताया गया कि वर्ष 2014 से अबतक सारण जिला में 287 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया है। इस अवधि में 280 एफआईआर नियोजकों के विरूद्ध दर्ज कराए गए हैं। 102 बाल श्रमिकों को तत्काल सहायता के रूप में 3 हजार रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई है। 113 विमुक्त बाल श्रमिकों के लिये 20 हजार रुपये राशि पुनर्वास कोष में जमा कराई गई है।पात्र 108 में से 103 बाल श्रमिकों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 हजार रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई है। बाल श्र...