छपरा, मई 22 -- जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की हुई बैठक ईवीएम एवं वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच के बारे में दी गई जानकारी छपरा, नगर प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई है। मतदान केन्द्रों से लेकर मतदाता सूची तक को अपडेट किया जा रहा है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक मतदाताओं को शामिल करने के लिए प्रेरित करने का भी अनुरोध किया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। इसमें जानकारी दी गयी कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन सात जनवरी 2025 को किय...