छपरा, नवम्बर 16 -- सीवान के डीएवी वाले परीक्षा केंद्र की बजाय अब राजा सिंह कॉलेज को बनाया गया परीक्षा केंद्र छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (2024-28) की परीक्षा सोमवार से सारण प्रमंडल के 17 केंद्रों पर शुरू होगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए छपरा, सीवान और गोपालगंज जिले में विस्तृत तैयारियां की गई हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी केंद्रों पर प्रश्नपत्र वितरण, निगरानी, सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर टीमों को पहले ही आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं। सीवान के एक केंद्र में बदलाव इसी बीच एक महत्वपूर्ण बदलाव में सीवान स्थित डीएवी कॉलेज को परीक्षा केंद्र से हटा दिया गया है। अपरिहार्य कारणों से अब उसकी जगह राजा सिंह कॉलेज को ...