छपरा, अक्टूबर 8 -- आरडीडीई ने तीनों डीईओ से तीन दिन के अंदर मांगा उपयोगिता छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सारण प्रमंडल के तीन जिलों छपरा, सीवान और गोपालगंज के शिक्षा विभाग में करीब 400 करोड़ रुपये की राशि का हिसाब बकाया है। यह राशि वर्ष 2002 से 2025 तक का है। उक्त वित्तीय वर्षों में शिक्षा मद से आवंटित राशि में से कुछ उपयोगिता जमा की गई है लेकिन अभी भी 400 करोड़ की उपयोगिता नहीं मिल रही है। लापरवाही पर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीई) राजदेव राम ने सख्त रुख अपनाया है। बुधवार को उन्होंने तीनों जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को पत्र भेजकर तीन दिन के भीतर पूरी उपयोगिता रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है।विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि समयसीमा में जवाब नहीं मिलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। विभागीय सूत्रो...