छपरा, नवम्बर 15 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। राज्य सरकार द्वारा आयोजित विद्यालय खेल राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता बालक वर्ग का मधेपुरा में आयोजित की गयी है। जिला कराटे संघ सारण के अध्यक्ष सह प्रमंडल स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के आयोजक आकाश कुमार राय ने बताया कि टीम छपरा खेल भवन से मधेपुरा के लिए रवाना की गई। प्रतियोगिता मधेपुरा जिला के बी पी मंडल इंदौर स्टेडियम के प्रांगण में 16 - 18 नवंबर तक आयोजित है । बालक वर्ग में तीन कैटेगरी अंडर 14 17 19 में तीन दल प्रभारी के साथ टीम भेजी गई जो इस प्रकार हैं - अंडर 14 वर्ग के खिलाड़ी- अपूर्व सिन्हा,रौनक कुमार ,साजिद राजा, नैतिक मौर्य ,दुर्गेश मिश्रा, हर्षित शुभम, महिमा राजा खान। दल प्रभारी रंजीत कुमार । अंडर 17 वर्ग के खिलाड़ी- राजा कुमार ,अभिमन्यु शर्मा ,आर्यन कुमार, अंकित कुमार चौधरी, आयुष कुमार, कुंद...