छपरा, जून 11 -- छपरा। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। पुलिस मुख्यालय से मिले दिशा-निर्देश के आलोक में जनसुनवाई हेतु आगंतुकों की समस्याओं के त्वरित समाधान किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने मशरक थाना में जनसुनवाई की । मशरक थाना में-08, बनियापुर थाना में-05, रिविलगंज थाना में-04, मकेर थाना में-02 आवेदकों ने उपस्थित हो कर अपनी समस्या बताई, और इन सभी समस्याओं पर कार्रवाई की जा रही है। चैनपुर व पंचभिडा हेल्थ वेलनेस सेंटर पर लगा टीबी जांच शिविर तरैया। प्रखंड के चैनपुर व पंचभिडा गांव स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर पर यक्ष्मा व स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य जांच के दौरान टीबी रोग के लक्षण वाले मरीजों को एक्सरे कर रेफरल अस्पताल में रेफर किया गया। इस सम्बंध में अस्पत...