छपरा, जनवरी 7 -- छपरा, हमारे संवाददाता। जिले में आम जनता की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के उद्देश्य से बुधवार को "सारण पुलिस आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने दरियापुर एवं अमनौर थाना क्षेत्र में गांव में जाकर स्वयं जनसुनवाई की। वहीं डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, के निर्देश में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों ने अपने-अपने अनुमंडल एक-एक थाना में कैंप लगाकर आम लोगों की समस्याएं सुनीं। भगवान बाजार थाने में एडिशनल एसपी राम पुकार सिंह ने जनसुनवाई की। 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक थाना परिसरों में जनसुनवाई शिविर लगाए गए, जहां नागरिकों ने अपनी शिकायतें और समस्याएं पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष रखीं। इस दौरान कुल 26 मामलों की सुनवाई की गई। दरियापुर थाना में 5, अमनौर थाना में 5, इशुआपुर थाना...