गोपालगंज, सितम्बर 28 -- मांझागढ़ ,एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बहोरा हाता गांव के समीप तीन दिन पूर्व अनियंत्रित ई रिक्शा के सारण नहर में गिरने से डूबकर लापता हुई महिला का शव रविवार को बरामद हुआ। मृतका कर्णपुरा अहिरटोली गांव के रमेश यादव की पत्नी मीरा देवी थी। यहां बता दें कि रमेश यादव बीते शुक्रवार को अपनी पत्नी व पुत्र के साथ ई-रिक्शा से गोपालगंज इलाज कराने जा रहे थे। इसी बीच ई-रिक्शा चालक एक बच्चे को बचाने के दौरान बहोराहाता गांव समीप अनियंत्रित हो गया और ई-रिक्शा पुल से सारण मुख्य नहर में गिर गया। जिससे ई-रिक्शा पर सवार पिता ,पुत्र एवं पत्नी पानी में डूब गए। पिता किसी तरह से अपने पुत्र को बचाने में कामयाब हो गए। लेकिन, पत्नी मीरा देवी 32 वर्षीय को नहीं बचा सके। पत्नी पानी में लापता हो गई। इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची प...