छपरा, अगस्त 2 -- तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के शीतलपुर , फरीदनपुर व हरपुर फरीदन गांव स्थित सारण तटबंध पर बसे महादलित परिवार व अल्पसंख्यक परिवार के दर्जनों घर के लोग बेघर हो गये हैं। वहीं उक्त गांव के दर्जनों पीड़ित परिवार के महिला पुरुष अंचल कार्यालय पहुंचकर नाराजगी व्यक्त की। पीड़ित शीतलपुर के भूवर नट ,काजल कुमारी, सुमंती देवी, हेवंती देवी,निशा कुमारी, जैमूल नट, हरपुर फरीदन के छोटू नट,रोहित कुमार, राजेश्वरी कुंवर सोनी कुमार व फरीदनपुर के नीतू देवी ,सूरज कुमार ने सीओ को एक आवेदन देकर रहने के लिए भूमि उपलब्ध कराकर घर बना देने की मांग की। मालूम हो कि सारण तटबंध का चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। बांध में उक्त लोगों का वर्षों से घर है। निर्माण कार्य के तहत घरों को हटाया जा रहा है। पंचायत के मुखिया कमल देवी व प्रमुख प्रतिनिधि धनबीर कुमार सिंह बिकू ने...