गोपालगंज, अगस्त 7 -- पांच वर्ष से अधिक दिनों से जिले में जमे उपनिरीक्षक भेजे गए सारण व सीवान स्थानांतरित पुलिस उपनिरीक्षकों को तत्काल नए जिले में योगदान करने का निर्देश गोपालगंन,हमारे संवाददाता। सारण क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश कुमार ने जिले में पांच वर्षों से अधिक समय से पदस्थापित 75 पुलिस उपनिरीक्षकों का तबादला सीवान व सारण जिले में कर दिया है। इनका स्थानांतरण होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किया गया है। डीआईजी श्री कुमार ने बताया कि पांच वर्षों से एक जिले में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को चुनाव के मद्देनजर सारण क्षेत्र के अन्य जिलों में तबादला किया गया है। जिनका तबादला हुआ है उन्हें तत्काल नए जिले में योगदान करने का निर्देश डीआईजी ने दिया है। इस तबादले में एसपी कार्यालय में तैनात सब इंस्पेक्टर कुमकुम कुमारी, उचकागांव था...