धनबाद, नवम्बर 19 -- - सारण के भेल्दी में विजयादशमी के दिन हुई दो युवकों की हत्या में था वांडेट - बिहार पुलिस कर रही थी प्रेम की तलाश, डेढ़ महीने से झरिया में छिप कर रह रहा था प्रेम धनबाद/झरिया, हिन्दुस्तान टीम झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ स्थित रतनजी भगवान जी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की दोपहर 3.11 बजे बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक प्रेम यादव बिहार के सारण (छपरा) मकेर फुलवरिया का रहने वाला था। बाइक से आए तीन हमलावरों ने उसके सिर में सटा कर गोली मार दी। हत्या का वीडियो पास के पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतक प्रेम विजयादशमी के दिन दो अक्तूबर को सारण के भेल्दी जलालपुर चौक के पास हुए डबल मर्डर केस का वांछित था। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सीसीटी...