छपरा, नवम्बर 25 -- एबीडीएम से जुड़ेंगे अस्पताल लैब व क्लीनिक आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से जुड़ेंगे सभी निजी स्वास्थ्य संस्थान स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता बढ़ाने को विभाग ने जारी किए निर्देश फोटो 17 अस्पतालों में लगने वाला डिजिटल सुविधा एबीडीएम छपरा, हमारे संवाददाता। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक के पारदर्शी सुरक्षित और तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाने की दिशा में काम चल रहा है । स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी स्वास्थ्य संस्थानों को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से अनिवार्य रूप से जुड़ने का निर्देश जारी किया है। विभाग का कहना है कि इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के लागू होने से मरीजों को बेहतर, आसान और तेज स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।एबीडीएम के तहत हर नागरिक को एक यूनिक डिजिटल हेल्थ आइडी एबीएचए नंबर प्रदान किया जाएगा। इस नंबर में मरीज की जांच रि...