छपरा, अगस्त 1 -- छपरा, हमारे संवाददाताl जिले में हत्या, लूट, डकैती व अन्य दर्जनों कांडों में आरोपित व मंडल कारा में बंद दस बंदियों को दूसरे जेल में स्थानांतरित किया गया है। अपराधियों की आपराधिक गतिविधि एवं जिले में शांति व्यवस्था के मद्देनजर डीएम अमन समीर, सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष के द्वारा राज्य के अन्य केंद्रीय कारा में स्थानांतरित करने की अनुशंसा की गयी थी । इसके आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्हें राज्य के अन्य केन्द्रीय कारा में स्थानांतरित किया जा रहा है। यह जानकारी सीनियर एसपी ने दी। उन्होंने बताया कि ये सभी अपराधकर्मी विभिन्न थाना एवं अनुमंडल में दर्जनों अपराधिक घटनाएं कर चुके है। इनके विरूद्ध लगातार कठोरतम कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में विधि-व्यवस्था संधारण एवं इनके कुकृत्यों को देखते हुए अन्यत्र कारा में स्थानांतरित क...