छपरा, जून 10 -- छपरा, एक संवाददाता। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अब सारण जिलाध्यक्ष पद के लिए अपनी मुहर लगाएंगे। शहर के रौजा स्थित पार्टी के प्रधान कार्यालय में जिलाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए काफी गहमागहमी रही।जिलाध्यक्ष पद के लिए पूर्व मंत्री सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शिवचंद्र राम ने जैसे ही प्रस्ताव रखा वैसे कई जिलाध्यक्ष पद के उम्मीदवार नामांकन के लिए हो हंगामा करने लगे। इस पर पार्टी के निर्वाची पदाधिकारी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि सारण की धरती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की कर्मभूमि है उन्हीं को अधिकृत किया जाय । जिलाध्यक्ष जिसे वे बना देते हैं वो सर्वमान्य होगा। इस पर उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर सर्वसम्मति से राजद सुप्रीमो को अधिकृत कर दिया। हालांकि पूर्व में चंदेश्वर राय ने तत्कालीन जिलाध्यक्ष सुनील राय को पुन: राष्ट्रीय ...