छपरा, मार्च 17 -- छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिला स्कूल में संचालित सारण गुरु डिजिटल कक्षा का डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अजित अमर हरिजन ने सोमवार को निरीक्षण किया। शिक्षक नसीम अख्तर के नेतृत्र में चल रहे कक्षा के निरीक्षण के दौरान पढ़ाने की शैली का डीपीओ ने अवलोकन किया। अब तक तैयार सभी वीडियो को शीघ्रता के साथ अपलोड करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नए सत्र में सभी हमारी कोशिश रहेगी कि छात्र छात्राओं को विषयगत व पाठ्यक्रम के अनुसार वीडियो उपलब्ध हो सके। वीडियो अपलोड का प्रयास जारी है। डीपीओ माध्यमिक ने छात्र छात्राओं की भांति वर्ग कक्ष में बैठकर इतिहास की कक्षा जो राजेश कुमार ओझा के द्वारा संचालित की जा रही वर्ग का अवलोकन कर मार्गदर्शन भी किया। इस मौके पर शिक्षक नसीम अख्तर, राहुल कुमार,वीरेन्द्र बिहारी, मो सुलेमान, मृणाभ कुमार, मसूद आलम...