छपरा, मई 4 -- सारण सांसद रूडी की प्रेरणा से पहली बार सारण क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन आईपीएल की तर्ज पर सारण जिला के 10 विधानसभा क्षेत्रों की 10 टीमें लेंगी भाग छपरा वारियर्स, गरखा राइडर्स, मढ़ौरा ईगल्स, परसा लायंस, सोनपुर किंग्स, अमनौर टाइगर्स जैसी टीमें होंगी आमने-सामने सितम्बर माह में राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में होगा टूर्नामेंट छपरा । जिले में सारण क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आयोजन होगा। सारण सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी जी की पहल से इस प्रतियोगिता का स्वरूप आकार ले रहा है। इसमें छपरा वारियर्स, गड़खा राइडर्स, मढ़ौरा ईगल्स, परसा लायंस, सोनपुर किंग्स, अमनौर टाइगर्स जैसी टीमें आमने-सामने होंगी। इस टूर्नामेंट में सारण जिले की दसों विधानसभा क्षेत्रों के नाम पर दस टीमें मैदान में उतरेंगी, जो क्रिकेट कौशल, टीम भावना औ...