छपरा, जनवरी 11 -- छपरा, हमारे संवाददाता। सारण जिले को रविवार को नया सीनियर पुलिस अधीक्षक मिल गया। आईपीएस अधिकारी विनीत कुमार ने औपचारिक रूप से सीनियर एसपी के पद पर योगदान दिया। वे सारण जिले के दूसरे सीनियर एसपी के रूप में कार्यभार संभालने वाले अधिकारी हैं। कार्यालय में योगदान देने के बाद उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पुलिस मुख्यालय के सभी निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता जिले में बेहतर विधि-व्यवस्था बनाए रखना है। अपराधियों की खोज खबर लेते रहना, क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग और तेज करना, उन्होंने कहा कि आम जनता की सुरक्षा और विश्वास पुलिस की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। यदि कोई भी पीड़ित व्यक्ति थाना पहुंचता है और उसकी बात को गंभीरता से नहीं सुना...