छपरा, नवम्बर 27 -- जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन कार्यालय के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन बाल विवाह को कानूनी अपराध कहा गया छपरा, नगर प्रतिनिधि। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शपथ समारोह का आयोजन जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन कार्यालय सारण द्वारा समाहरणालय सारण के सभागार में गुरुवार को किया गया। आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया। साथ ही जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय सक्रियता अभियान 2025 का भी शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी किरण शर्मा ने कहा कि बाल विवाह एक बहुत बड़ी सामाजिक कुरीति है जो बच्चों के शारीरिक, मानसिक व आर्थिक विकास की राह में बहुत बड़ी बाधा है। इसका सबसे खराब असर महिलाओं के स्वास्थ्य...