बिहारशरीफ, जनवरी 28 -- सारण को छोड़ 37 जिलों के डीएम ने नहीं करायी शिक्षा अनुश्रवण समिति की 3 साल में एक भी बैठक बीईपी की जिला कार्यकारिणी की भी नियमित बैठक नहीं बुलाते अधिकतर डीएम बीईपी के एसपीडी ने सभी डीएम को लिखा पत्र, कहा-नियमित बैठक बुलाएं ताकि योजनाओं की हो नियमित निगरानी बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। जिलों में शिक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने व योजनाओं को धरातल पर उतारने में जिला शिक्षा कार्यकारिणी व शिक्षा अनुश्रवण समिति की अहम भूमिका होती है। इन समितियों के डीएम अध्यक्ष होते हैं। लेकिन, समीक्षा में पाया गया कि वे इसमें अपेक्षित रुचि ही नहीं ले रहे हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग की तमाम योजनाओं को शर्तों के अनुरूप लागू करवाने में पूरी तरह से सफलता नहीं मिल पा रही है। हद तो यह कि गत तीन साल में सारण छोड़ सूबे के शेष 37 जिलों के ड...