छपरा, जुलाई 27 -- खुंटी में पांच नक्सलियों को किया था ढेर, देश के 14 जवानों में शामिल हुए इकलौते छपरा निवासी एकमा। छपरा जिले के एकमा प्रखंड अंतर्गत खूटकढवा गांव के निवासी व सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन में तैनात कांस्टेबल गुलाब चंद पांडेय को असाधारण वीरता के लिए वीरता पदक से सम्मानित किया गया है। दिल्ली के बसंत कुंज स्थित 'शौर्य' सभागार में आयोजित समारोह में भारत सरकार के गृह सचिव गोविंद मोहन ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। कांस्टेबल गुलाब चंद पांडेय ने 29 जनवरी 2019 को झारखंड के खुंटी जिले में पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के पांच खूंखार नक्सलियों को मार गिराकर अदम्य साहस का परिचय दिया था। इस ऑपरेशन को कोबरा बटालियन के जवानों ने अंजाम दिया था, जिसमें गुलाब चंद पांडेय की निर्णायक भूमिका रही थी। देशभर में 14 को मिला सम्मान, छपरा...