छपरा, जून 10 -- दर्दनाक हादसा भेल्दी के मदारपुर व अदमापुर गांव में घटित हुई घटना मृतक के परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल हत्या पेज वन पर जाए तो तीन की लीड लगाएं भेल्दी(सारण),एक संवाददाता। सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के मदारपुर व अदमापुर गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामना आया है जहां करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में भेल्दी थाने मदारपुर गांव के सत्यनारायण राय का पुत्र सोनू कुमार (25) व अदमापुर गांव के बालेश्वर सिंह का पुत्र चन्द्रभूषण सिंह(35) शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के मदारपुर गांव के सत्यनारायण राय के पुत्र सोनू कुमार अपने नए घर के निर्माण में ईंट ढो रहा था तभी सर्विस तार टूटकर गिर पड़ा। तार की चपेट में आते ही करंट लगने से छटपटाने लगा। परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए गड़खा सीएचसी लाए जह...