भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के इंडोर स्टेडियम में सोमवार को बिहार कप यूथ महिला-पुरुष बॉक्सिंग चैंपियनशिप का समापन हो गया। सारण जिले के मक्कू सिंह को सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर का खिताब दिया। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। 48 किग्रा (बालक वर्ग) में हिमांशु (पंजाब) ने स्वर्ण पदक, यमुना नाथ (आंध्र प्रदेश) ने रजत, 51 किग्रा में हरियाणा के मुक्केबाज ने स्वर्ण जीता, जबकि बिहार के मानसू को रजत पदक मिला। 54 किग्रा में बिहार के सारण जिले के मक्कू सिंह ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि पंजाब के संजय केशी को रजत मिला। 69 किग्रा तेलंगाना के भार्गव रेडी ने स्वर्ण जबकि बिहार के आदित्य ने रजत हासिल किया। 48 किग्रा (बालिका वर्ग) में हरियाणा की चंचल ने स्वर्ण जबकि तेलंगाना की साइन प्रनीति क...