छपरा, जुलाई 15 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। पुरातात्विक रूप से समृद्धि सारण के धरोहरों को सुरक्षित व सरंक्षित करने के उद्देश्य से मंगलवार को,कला, संस्कृति व युवा विभाग के सचिव प्रणव कुमार छपरा पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी अमन समीर के साथ सदर प्रखंड अंतर्गत चिरांद के पुरातात्विक स्थल, करींगा का मकबरा व छपरा संग्रहालय का स्थलीय निरीक्षण किया। पर्यटन के दृष्टिकोण से उक्त तीनों स्थलों को अधिक से अधिक विकसित करने व चिरांद के पुरातात्विक स्थल के पहुंच पथ निर्माण के लिये सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। सचिव ने कहा कि धरोहरों के संरक्षण के लिए धन की कमी नहीं है। चिरांद भारत ही नहीं बल्कि विश्व के दुर्लभ पुरातात्विक स्थलों में से एक है। ऐसे पुरातात्विक स्थल को और विकसित करने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई गई है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि ...